बड़ी खबर: CM धामी और CM योगी के बीच बैठक जारी, परिसंपत्त्ति बंटवारे पर हो सकता है बड़ा फैसला

लखनऊ: सीएम धामी तीन दिसवीय दौरे पर यूपी में हैं। सीएम धामी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच आज परिसंपत्ति मामलों के समाधान के लिए बैठक चल रही है। उत्तराखंड और यूपी के बीच राज्य अलग होने के बाद से ही परिसंपत्तियों का बंटवारा अधर में लटका हुआ है। जिसका नुकसान सीधेतौर पर उत्तराखंड को उठाना पड़ रहा है।

परिसंपत्ति बंटवारे मामले को लेकर पहले भी बैठकें होती रही हैं, लेकिन कभी इस तरह से दो मुख्यमंत्रियों के बीच बैठकें नहीं हुई हैं। यह पहली बार है जब दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और अधिकारी इस मामले में एक टेबल पर बैठकर बात कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि इस बार चाहे मनेरी भाली का मामला हो या टिहरी डैम की बात। साथ ही यूपी और उत्तराखंड के बीच कई पहरों के बंटवारे और रोड़वेज की परिसंपत्तियों का मामला भी अधर में है। इस बैठक से हर परिसंपत्ति बंटवारे का समाधान निकलने की उम्मीद है।

शेयर करें !
posted on : November 18, 2021 10:58 am
error: Content is protected !!