उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा से हट सकती है रोक, CM पुष्कर सिंह धामी ने दिए संकेत, UP के CM योगी से भी की बात

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि सरकार चारधाम यात्रा को लेकर गंभीर है। पर्यटन को फिर से खड़ा करना भी सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस को लेकर उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है।

हरियाणा के सीएम से भी कांवड़ा यात्रा को लेकर बात करेंगे। उसके बाद जो भी राय बनेगी, उसके अनुसार फैसला लिया जाएगा। इससे पहले पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी। चेहरा बलते ही पूर्व सीएम तीरथ के फैसले को बदलने की कबायद भी शुरू हो हो गई है। पुलिस ने भी कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है।

आज ही डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता के अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। सीएम पुष्कर सिंह धाम ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए गंभीर है। अधिकारियों को प्लान बनाने के लिए कहा गया है। जल्द प्लान को धरातल पर उतार कर युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार दिया जाएगा।

शेयर करें !
posted on : July 6, 2021 12:33 pm
error: Content is protected !!