posted on : सितंबर 13, 2023 9:38 am
शेयर करें !

उत्तराखंड: मेले में सामान बेचने जा रहे थे 6 लोग, हादसे में तीन की मौत

बागेश्वर : जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां द्वाराहाट से बेरीनाग की ओर जा रही पिकअप वाहन संख्‍या UK 18 CA 6994 बागेश्‍वर-गिरेछीना-सोमेश्‍वर मोटर मार्ग फल्‍यांटी के निकट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया।

वाहन में चालक सहित 6 लोग थे। इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गंभीर घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ।

इस हादसे में इरशाद अहमद, असलम व साजिद की मौत हो गई। जबकि जेहरान खान, आकाश, सुलेमान घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

error: Content is protected !!