पीएम केयर्स में रूस की बड़ी मदद, भारत को दी 2 मिलियन डॉलर की सहयोग राशि

नई दिल्ली : कोरोना संकट के इस घड़ी में भारत को आर्थिक सामर्थ्य देने में अब तक देश का हर वह हस्ती खुल कर सामने आया है, जो मदद के लिए सक्षम है. मगर हिन्दुस्तान को विपदा की इस घडी में आर्थिक बल देने के लिए रूस की सरकार ने भी कदम बढ़ाये है.

 बता दें कि मानवीय आधार पर रूस की मुख्य रक्षा निर्यात संस्था रोसोबोरोनेक्सपोर्ट ने कोविड-19 के इस संकट में पीएम-केयर्स में 2 मिलियन डाॅलर की धनराशि दान दी है. रूस द्वारा किये गए इस आर्थिक मदद का उद्देश्य कोरोना के उपचार में भारत के चिकित्सीय व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने का है.

आपको बता दें कि रोसोबोरोनेक्सपोर्ट पीएम केयर्स में सहयोग देने वाली पहली विदेशीकम्पनी है. भारत और रोसोबोरोनेक्सपोर्ट के बीच आखिरी सौदा अक्टूबर 2018 में S400 वायु रक्षा मिसाइल को लेकर हुआ था.

शेयर करें !
posted on : April 15, 2020 5:14 pm
error: Content is protected !!