उत्तराकाशी: प्रदीप भट्ट बने मददगार, गर्भवती को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया देहरादून, CM धामी को कहा, थैंक्यू

उत्तरकाशी: जिला पंचायत सदस्य संगठन के अध्यक्ष प्रदीप भट्ट गर्भवती महिला के लिए मददगार बने। गर्भवती महिला दर्द से तड़प रही थी। डॉक्टरों ने बताया कि उनके गर्भ में जुड़वा बच्चे हैं, जिसके चलते उनका प्रसव उत्तरकाशी में कराना संभव नहीं है। ऐसे में उनको देहरादून रेफर कर दिया गया।

जिले के सुदूरवर्ती कमद गांव की गर्भवती राजमा देवी शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय पहुंची। जहां महिला चिकित्साधिकारी ने बताया कि इनके गर्भ में जुड़वा बच्चे हैं, जिस कारण इनका प्रसव उत्तरकाशी कराने में खतरा हो सकता है।

मामले की सूचना जैसे ही स्थानीय जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट को मिली। उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री कार्यालय से सम्पर्क कर एयर एम्बुलेंस के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने तत्काल हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर दी।

शेयर करें !
posted on : August 21, 2022 5:34 pm
<
error: Content is protected !!