उत्तरकाशी : एक्शन में पुलिस, पुरोला में इस पर लगाया गुंडा एक्ट, दर्ज हैं इतने मुकदमे

पुरोला: पुलिस ने अभ्यस्त अपराधी के विरुद्ध की गुंडा निवारण अधिनियम-1970 के तहत कार्रवाई की है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए SP पीके राय के निर्देशन में अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में पुरोला थोन में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुरोला के हुडोली निवासी वीरेंद्र के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है।

ऐसे अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए एसपी पीके राय की ओर से सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी थानाध्यक्ष पुरोला, अशोक कुमार ने अभियुक्त विरेन्द्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है।

अभियुक्त विरेन्द्र सिंह क्षेत्र में शराब की तस्करी व अवैध क्रिया कलापों में सक्रिय है और वह अभ्यस्थ किस्म का अपराधी है। उसके आचरण से स्थानीय जनता में काफी रोष व्याप्त है। आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत इस व्यक्ति के विरुद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है।

अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अभ्यस्थ अपराधियो का चिन्हीकरण कर उन पर आवश्यक वैधानिक दंडात्मक कार्यवाही हेतु उत्तरकाशी पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एसपी पीके राय ने बताया कि पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए है, जो आपराधिक कृत्यों में शामिल रहे हैं।

अभियुक्त विरेन्द्र सिंह का आपराधिक इतिहास

(1) मु0अ सं0- 08/19 धारा 60 ( I ) EX ACT बनाम विरेन्द्र सिंह, थाना पुरोला

(2) मु0अ0सं0- 27/2020 धारा -60 ( I ) EX ACT बनाम विरेन्द्र सिंह, थाना पुरोला

(3) मु0अ0सं0- 31/2020 धारा -60 ( I ) EX ACT बनाम विरेन्द्र सिंह, थाना पुरोला।

error: Content is protected !!