उत्तराखंड ब्रेकिंग : फिर आया भूकंप, लगातार कांप रही धरती, कहीं बड़े खतरे का अलार्म तो नहीं?

उत्तरकाशी: उत्तराखंड समेत प्रदेश के कई हिस्सों लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। वहीं, उत्तरकाशी जिले में पिछले कुछ दिनों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल के क्षेत्र में आया। भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर तीन मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 था। वहीं इसकी गहराई 28 किमी थी। अब तक भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

वहीं, मोडिफाइड मर्कली के अनुसार, भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि इसे सभी ने महसूस किया होगा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 4.1 तीव्रता के भूकंप से गिरे हुए प्लास्टर और टूटे हुए कांच की बनी चीजें टूट सकती हैं।

शेयर करें !
posted on : February 12, 2022 10:18 am
<
error: Content is protected !!