बड़कोट : इनको महंगी पड़ी शादी की दावत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बड़कोट  :  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार बढ रही है, जिसकों गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी उत्तरकाशी, मयूर दीक्षित व पुलिस मणिकान्त मिश्रा द्वारा उत्तरकाशी पुलिस को कोरोना के संक्रमण को कम करने हेतु लोगों को कोविड नियमों के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिये गये, पुलिस द्वारा सोशल मीडिया/लाउड स्पीकर/जागरुकता पम्पलेट्स/बैरियर/फ्लैक्सी बैनर/मास्क/सैनेटाईजर वितरणज व अन्य उचित माध्यमों से लोगों को इस ओर लगातार जागरुक किया जा रहा है.

फिर भी कुछ लोग इसे गम्भीरता से न लेते हुये अभी भी नियमों का पालन नहीं कर रहे है, जिससे संक्रमण का खतरा और भी अधिक बढ रहा है. जिसके लिए DM व SP उत्तरकाशी ने सभी थाना प्रभारियों को नियमों का उल्लघंन करने वालों के कानूनी/चालानी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में विगत रात्रि को पुरोला पुलिस द्वारा पुरोला क्षेत्रान्तर्गत शादी समारोह में बिना प्रशासन की अनुमति के भीड़ जुटाने/कोविड़ नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड : बदल गया नियम, शादी में अब केवल इतने लोग होंगे शामिल, CM ने दिए निर्देश

बावजूद इसके जबकि प्रशासन द्वारा अभी हॉल ही में शादी समारोह के दौरान सिर्फ 50 लोगों की अनुमति व कोविड़ नियमों का पूर्णतया पालन करने के सम्बन्ध मे एडवाईजरी जारी की गयी है. रमेश ग्राम देवढ़ुग थाना व तहसील पुरोला जनपद उत्तरकाशी जबकि चौकी डामटा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा चन्द्रमोहन पुत्र स्व0 दलेब सिंह नि0 ग्राम सिघुणी तहसील बड़कोट, उत्तरकाशी के विरुद्ध 188 भादवि व 51(B) आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत पंजीकृत किये गये।

वहीं बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत बड़कोट पुलिस द्वारा भी शादी समारोह में बिना प्रशासन की अनुमति के भीड़ जुटाने/कोविड़ नियमों का पालन न करने पर दो व्यक्तियों 1- हर्मीन सिंह  सिंह ग्राम धराली थाना बड़कोट उत्तरकाशी(आयोजक) व 2- भगवान सिंह राणा ग्राम कन्सेरु थाना बड़कोट उत्तरकाशी(व्यवस्थापक/होटल स्वामी) के विरुद्ध थाना बड़कोट पर 188 भादवि व 51(B) आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत पंजीकृत किये गये।

उत्तरकाशी पुलिस की आमजनमानस से अपील है कि कृपया कोरोना के संक्रमण को कम करने में अपना-अपना योगदान दें, अनावश्यक बाहर न घूमें, बिना मास्क के बाहर न जाएं तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करें जिसके संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। आगे भी उत्तरकाशी पुलिस की कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी आप सभी से निवेदन है कि कृपया नियमों का पालन कर पुलिस/प्रशासन का सहयोग करें।

शेयर करें !
posted on : May 1, 2021 6:06 pm
error: Content is protected !!