बड़कोट में विश्वविद्यालय कैंपस खोलने की उठी मांग, बनेगा जन आंदोलन

बड़कोट: राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोठ में पूर्व छात्र परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्व छात्र परिषद का गठन तो हुआ ही, साथ ही महाविद्यालय से जुड़ी अहम समस्याओं और योजनाओं पर गहन चर्चा की गई।

इस दौरान जो सबसे महत्वपूर्ण बात रही, वह यह कि रवांई क्षेत्र में विश्वविद्यालय का कैंपस खुले जाने की मांग रखी गई। अब इस मांग को एक जन आंदोलन के रूप में खड़ा करने की तैयारी है। रवांई क्षेत्र में शिक्षा के युवाओं को हायर एजुकेशन के लिए देहरादून, टिहरी, श्रीनगर या दिल्ली जैसे शहरों में जाना पड़ता है।

पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों और सभी पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय के विकास में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया। साथ ही यह भी तय किया कि सभी पूर्व छात्र अपने स्तर से महाविद्यालय की समस्याओं को दूर करने के लिए योगदान देंगे। छात्र परिषद के अध्यक्ष विजयपाल रावत ने राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के प्रतिनिधि के रूप में उनकी सहमति पर महाविद्यालय में ₹ दो लाख की लागत से फैब्रिकेटेड हॉल बनाने की घोषणा की।

इससे पहले पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया, जिसमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजयपाल रावत को पूर्व छात्र परिषद का अध्यक्ष चुना गया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और पूर्व छात्र परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुनील थपलियाल को संयोजक बनाया गया। संदीप अस्वाल को उपाध्यक्ष, डॉ. विजय बहुगुणा को पदेन सचिव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धि प्रसाद भट्ट को कोषाध्यक्ष, भूपेंद्र चौहान सह सचिव और अमित आर्य को तकनीकी सलाहकार चुना गया।

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने सभी पूर्व-छात्र संघ के पदाधिकारियों का स्वागत किया।  पूर्व छात्र परिषद की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। संचालन डॉ. डीएस मेहरा ने किया। इस मौके पर संगीता रावत, डॉ. पुष्पांजलि आर्य, डॉ. युवराज, डॉ. जगदीश चंद्र, डॉ. बीएल थपलियाल, हंसपाल बिष्ट, कुलदीप राणा, अनिल रावत, अंकित रमोला, आशीष रमोला, नवीन जगूड़ी, अनुपराज, ऋषभ कुमार, राकेश रमोला आदि महाविद्यालय के पूर्व पदाधिकारी व छात्र मौजूद रहे।  स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले पूर्व छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

शेयर करें !
posted on : February 24, 2021 3:52 pm
<
error: Content is protected !!