posted on : मई 25, 2023 3:04 pm
शेयर करें !

उत्तरकाशी : खाई में गिरी कार, एक की मौत, इतने थे सवार

उत्तरकाशी : जिले के चिन्यालीसौड़ के बलडोगी क्षेत्र में एक कारण हादसे को शिकार हो गई है। हादसे में कार सवार पिता-पुत्र गंभीर घायल हो गए, जिनमें से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नायब तहसीलदार चिन्यालीसौड़ द्वारा अवगत कराया गया है कि बलडोगी के पास एक 800 कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है जिस पर दो लोग सवार बताए जा रहे हैं।

एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने बताई जा रही है तथा एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलडोगी में प्राथमिक उपचार के बाद सीएससी चिन्यालीसौड़ के लिए रेफर किया गया है दोनों पिता-पुत्र जिसमें से पिता की मृत्यु हो गई है, जबकि,  पुत्र घायल है।

error: Content is protected !!