UTTARKASHI : भट्ट ने DM से पूछा सवाल, ठेके बंद तो गांवों में कहां से पहुंच रही शराब?

  • उत्तरकाशी में प्रशाशन की मिलीभगत से जमकर हो रही अवैध शराब की तस्करी।

  • प्रदीप भट्ट बोले डीएम बताएं शराब की दुकानें बंद फिर ग्रामीण क्षेत्रों में कैसे मिल रही शराब।

उत्तरकाशी: जिले में शराब की तस्करी इन दिनों जोरों पर है। ग्रामीण क्षेेत्रों में दारू पहुंचाई जा रही है। सवाल यह है कि जब शराब के ठेके बंद हैं, फिर शराब गावों तक कहां से और कैसे पहुंच रही है। चर्चा यहां तक है कि शराब की एक बोतल ग्रामीण क्षेत्रों में ढाई से तीन हजार रुपये तक में बेची जा रही है। बड़ा सवाल यह है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजस्व की चिंता को छोड़कर आम लोगों की चिंता की और शराब के ठेकों को भी बंद करने का आदेश दिया, बावजूद शराब की तस्करी जमकर हो रही है।

जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की तस्करी प्रशासन की मिलीभगत से हो रही है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकाने बंद करके सरकार के फैसले ने जितनी वाहवाही लूटी थी। शराब की अवैध तस्करी से उतनी ही आलोचना भी हो रही है। इसके लिए सीधेतौर जिले का जिला प्रशासन और नशाखोरी पर रोक का दावा करने वाली पुलिस है।

 

उत्तरकाशी के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की जमकर तस्करी हो रही है। प्रदीप भट्ट ने कहा कि सूबे के मुखिया तीरथ सिंह रावत ने राजस्व के बड़े नुकसान की फिक्र किये बिना जनहित में कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकानें बंद रखने का साहसिक फैसला लिया। लेकिन, जिला प्रशाशन की नाकामी के चलते सरकार के फैसले की आलोचना भी हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने जिला प्रशाशन पर अवैध शराब को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

प्रदीप भट्ट ने जिलाधिकारी से पूछा है कि जब शराब की दुकानें बंद हैं तो वे बतायें कि लोगों को शराब कहां से मिल रही है। उन्होंने जिला प्रशाशन पर अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस को भी कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया में नशाखोरी पर रोक का खूब प्रचार कर रही है, लेकिन जिस तरह से गांवों में अवैध शराब पहुंच रही है। उससे तो यही साबित होता है कि पुलिस पूरी तरह से फेल है। उन्होंने सीएम तीरथ सिंह रावत से भी मामले में कार्रवाई की मांग की है।

शेयर करें !
posted on : June 5, 2021 12:12 pm
error: Content is protected !!