उत्तराखंड : हाईकोर्ट पहुंचा बड़कोट पेयजल किल्लत का मामला, थपलियाल ने दायर की जनहित याचिका

  • यह मामला अब नैनीताल हाईकोर्ट पहुँच गया है।

  • हाईकोर्ट पेयजल पम्पिंग योजना की जल्द स्वीकृति के लिए जनहित याचिका दायर। 

बड़कोट: नगर पालिका बड़कोट में लंबे समय से पेयजल की किल्लत हो रही है। यह मामला अब नैनीताल हाईकोर्ट पहुँच गया है। पेयजल पम्पिंग योजना की जल्द स्वीकृति को लेकर जय हो ग्रुप के संयोजक और पत्रकार सुनील थपलियाल ने उच्च न्यायालय नैनीताल में जनहित याचिका दायर की है।

उत्तरकाशी : बड़कोट पेयजल संकट पर राजनीति, वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक आमने-सामने…VIDEO

बड़कोट में भीषण जल संकट गहराने से आम नागरिक वेहद परेशान है। नगर वासियों ने तिलाड़ी से बड़कोट को पम्पिंग पेयजल योजना की मांग को लेकर 6 जून से क्रमिक धरना शुरू किया है। जनहित दायर करने वाले थपलियाल ने बताया कि भीषण जल संकट से बड़कोट क्षेत्र जूझ रहा है और पम्पिंग योजना एक मात्र समाधान है।

कई सालों से बड़कोट वासी पम्पिंग योजना की मांग करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि टैंकरों से पानी ढो ढो कर नगरवासी कमर दर्द, पेट दर्द, हाथ पैर में सूजन आने की दिक्कत में आ गए है। इसी लिए मा. न्यायालय में पी आई एल दायर करनी पड़ी।

YouTube video

शेयर करें !
posted on : June 20, 2024 5:49 pm