बड़कोट डिग्री कॉलेज को मिले 3 असिस्टेंट प्रोफेसर

राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट को मिले तीन और असिस्टेंट प्रोफेसर ।
बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में गत दिवस तीन विषयों में 3 असिस्टेंट प्रोफेसर ने कार्यभार संभाल लिया है गौरतलब है कि हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है। समाजशास्त्र विषय में संगीता असवाल रावत, भूगोल में नवीन शर्मा एवं जंतु विज्ञान में डॉ. बनवारी लाल थपलियाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

वर्तमान में महाविद्यालय में सभी विषयों में प्राध्यापकों की तैनाती हो चुकी है, जो महाविद्यालय के उन्नयन में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक एवं निरंतर महाविद्यालय को नया आयाम प्रदान करने वाले प्राचार्य डॉ ए के तिवारी ने सभी प्राध्यापकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनको बधाई दी।महाविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं का सिलसिला जारी है,सभी विषयों में पाठ्यक्रम समाप्त करने के पश्चात सभी प्राध्यापक बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को मानसिक रूप से तैयारी करवा रहे हैं।

अधिकांश विषयों में गूगल फार्म के माध्यम से परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है।संस्थागत विद्यार्थियों के सत्रीय कार्यों को जमा करने की कवायद जारी है।विद्यार्थियों को मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए सभी प्राध्यापक विद्यार्थियों की काउंसलिंग कर रहे हैं। नव नियुक्त प्राध्यापकों ने महाविद्यालय के विकास में अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

शेयर करें !
posted on : July 6, 2020 2:48 pm
error: Content is protected !!