बड़कोट डिग्री कॉलेज में 24 को होगा एलुमनी काउंसिल का गठन, पूर्व छात्र हैं तो आप भी आएं

बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में पूर्व छात्र परिषद का गठन 24 फरवरी को किया जाएगा। पूर्व छात्र-छात्राओं को इसमें आने के लिए आमंत्रित किया गया है। पूर्व छात्र परिषद के सचिव डॉ. विजय बहुगुणा ने बताया कि पूर्व छात्र-छात्राओं की मूल संकल्पना है कि वह कैसे महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास करें। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, क्लीन कैम्पस ग्रीन कैम्पस,जैविक खेती,जल सरंक्षण, योग, साक्षरता, कोविड -19 जैसे समसामयिक विषयों की परिधि में लाया जाएगा।

पूर्व छात्र परिषद के सक्रिय सदस्य कई वर्षों से अपना योगदान दे रहे हैं, जिनकी उल्लेखनीय उपलब्धियां रही हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व छात्र परिषद के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एके तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि आगामी 24 फरवरी को सभी पूर्व छात्र, पूर्व छात्र परिषद के गठन में सक्रिय भूमिका निभाएं।

साथ ही बहुउद्देश्यीय सभागार में एलुमनी मीट का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के विभिन्न पहलुओं पर विचार गोष्ठी भी आयोजित होगी। राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की ओर से अपील है कि वे पूर्व छात्र एवं छात्राएं एलुमनी मीट में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। आप सभी का पूर्व छात्र परिषद में हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत है।

शेयर करें !
posted on : February 19, 2021 4:26 pm
error: Content is protected !!