उत्तरकाशी: नौगांव में गोशाला पर गिरा भारी मलबा, यमुनोत्री हाईवे बंद

बड़कोट: पहली घटना में उत्तरकाशी के नौगांव में एक गोशाला के ऊपर भारी मलबा आ गया है। नौगांव के कलोगी गांव में जुधवीर राणा की गौशाला पर मलबा आ गया। मलबे में दबकर गौशाला में बंधी तीन गायों की मौत हो गई। लगातार बारिश से कई जगहों पर मलाब गिरने की खबरें आ रही है, जिससे खतरा बना हुआ है।

बड़कोट की यमुनोत्री घाटी में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। उत्तरकाशी जिले में जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही बाधित हो रखा है। श्रीनगर में चमधार में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार शाम से अवरुद्ध है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह मलबा आने से यहां यातायात बंद हो गया है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

शेयर करें !
posted on : July 29, 2021 12:05 pm
<
error: Content is protected !!