बड़कोट से बड़ी खबर : एक ही वार्ड में मिले 17 कोरोना केस, बना कंटेनमेंट जोन

uttarakhand corona

बड़कोट: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। उत्तरकाशी जिले में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। नगर पालिका बड़कोट में 110 कोरोना एक्टिव मामले हैं। वार्ड नंबर पांच को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान वार्ड की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।

SDM चतर सिंह चैहान ने बताया कि वार्ड नंबर 5 में 17 लोग संक्रमित आने के बाद संपूर्ण वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वार्ड नंबर 5 के अंतर्गत सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतह बंद रहेंगे। वार्ड में पड़ने वाले आवासीय भवनो में निवास करने वाले लोगों के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए व्यवस्था की गई है साथी ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशाओं सहित चिकित्सा टीम द्वारा कोरोना टेस्टिंग कराई जाएगी ।

वार्ड नंबर 5 के अंतर्गत सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतह बंद रहेंगे, वार्ड में पड़ने वाले आवासीय भवनो में निवास करने वाले लोगों के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए व्यवस्था की गई है साथी ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशाओं सहित चिकित्सा टीम द्वारा कोरोना टेस्टिंग कराई जाएगी उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगर के जिस वार्ड में भी कोरोना के मामले आएंगे वहां पर मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों का अनुपालन सभी को करना होगा।

शेयर करें !
posted on : May 6, 2021 4:37 pm
error: Content is protected !!