उत्तराखंड: लाखों की नकदी के साथ IPL के 3 सटोरिए गिरफ्तार, 2 करोड़ तक का खुलासा

रुद्रपुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं ने ऑपरेशन क्रैक डाउन शुरू किया है। इसके लिए अलग-अलग जिलों में एसओजी और पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। इसके अभियान के तहत नानकमत्ता क्षेत्र में छापामारी कर आईपीएल में सट्टा लगाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लाखों की नगदी, रजिस्टर, मोबाइल फोन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने एसएसपी कार्यालय में किया। उनहोंने बताया कि एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि नानकमत्ता क्षेत्र में भारी भरकम रकम के साथ आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। जिस पर टीम ने नानकमत्ता क्षेत्र के अनाजमंडी के पास एक घर में छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया।

उनके पास से सट्टे में लगाए जा रहे 5 लाख रुपये नगद, तीन आईपीएल सट्टा रजिस्टर, 5 मोबाइल फोन और पेंसिल बरामद किए हैं। डीआईजी ने खुलासे के दौरान बताया कि पुलिस ने फोनों का अवलोकन करने पर गूगल पे, फोन पे, पेटीएम के माध्यम से नानकमत्ता और खटीमा क्षेत्र के कई लोगों के साथ आईपीएल में सट्टा लगाते हुए लगभग दो करोड़ की लेन-देन की पुष्टि होना बताई है।

बताया कि पुलिस मामले में अभी जांच जारी है। पकड़े आरोपियों में पुलिस ने रजत सोनकर पुत्र राकेश सोनकर निवासी नानकमत्ता, पिंकू कुमार पुत्र श्रीकांत जाटव नानकमत्ता, रमनदीप सिंह उर्फ़ रमन पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी नानकमत्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शेयर करें !
posted on : October 9, 2021 5:20 pm
error: Content is protected !!