उत्तराखंड : हरेला पर्व पर NSS ने किया पौधरोपण, लोगों को बांटे फल

नरेन्द्र नगर : धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के की ओर से हरेला पर्व का आयोजन किया गया। हरेला पर्व के अवसर पर आशा किरण आश्रम नरेन्द्र नगर में पौधरोपण और फलाहार वितरण का कार्यक्रम हिम फाउंडेशन देहरादून के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर स्वंयसेवियों द्वरा आश्रम में वृक्षारोपण के साथ ही फलाहार वितरण का कार्य एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार के निर्देशन में किया और आश्रम में रह रहें व्यक्तियों से बात कर जीवन के इस पहलू को भी जानने की कौशिश की।

कॉलेज की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने अपने संदेश में स्वंयसेवियों को हरेला पर्व की शुभकामनायें दी और कहा कि हमें सामाजिक कार्यों मे पूर्ण निष्ठा से भागीदारी करनी चाहिए जिससे जीवन के हर पहलू से रूबरू हो सकें, निशक्त और असहाय लोगों की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा हैं।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि हमारे कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवी पिछले कुछ वर्षो से समय- समय पर आश्रम आकर यहां रह रहें लोगों की कुशलक्षेम पूछते हैं, जिसकी प्रेरणा श्रोत पूर्व प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार रही।

हरेला पर्व और पर्यावरण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदरी समझते हुए जरूरत मद व्यक्तियों की मदद निश्वार्थ भाव से करनी चाहिए।

उन्होंने अजय बहुगुणा संस्थापक हिम फाउंडेशन देहरादून द्वारा वृक्षारोपण हेतु पेड़ पौधे उपलब्ध कराने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अजय, जयनेन्द्र के अलावा एनएसएस के छात्र अनिल नेगी, शीतल रमोला, तनुज, निखिल, शिवम डयूड़ी, तनवीर आलम, जसबीर,रवीना, संजीव उपस्थित रहें।

शेयर करें !
posted on : July 16, 2021 9:49 pm
error: Content is protected !!