उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : देवप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही, दुकानें और घर तबाह

टिहरी : देवप्रयाग बादल फटा अभी तक किसी प्रकार की जनहानि का समाचार नहीं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ादेवप्रयाग के ऊपरी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम मूसलाधार बारिश के बाद बादल फट गया। बादल फटने से क्षेत्र में गदेरा उफान पर आ गया जिससे कई भवनों को नुकसान हुआ है। वहीं, आईटीआई का भवन भी ध्वस्त हो गया।

थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि शाम करीब पांच बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटा। जिससे शांता गदेरा उफान पर आ गया। मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटने से आए भारी जलभराव के कारण थाना देवप्रयाग कस्बा क्षेत्रान्तर्गत शांति बाजार में बड़े-बड़े बिल्डरों एवं पानी मैं आए रात को मलबे से कैन्तुरा स्वीट शॉप, अस्वाल ज्वेलर्स कंट्रोल की दुकान एवं आईटीआई देवप्रयाग उसके नीचे जरीन खान की फर्नीचर की दुकान व भट्ट पूजन सामग्री की दुकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त इमारतों के आसपास के लोगों को मौके से सभी लोगों को थाना प्रांगण एवं बस अड्डा प्रांगण में रुकवाया गया है।

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत क्षेत्र में लगातार बने हुए हैं। श्रीनगर से एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो चुकी है वर्तमान में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

शेयर करें !
posted on : May 11, 2021 6:59 pm
error: Content is protected !!