एड्स के प्रति समाज को जागरूक करने की आवश्यकताः डाॅ. नैथानी

नरेंद्रनगर। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट ने महाविद्यालय परिसर एड्स जागरूकता कार्यक्रम पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। रेड रिबन क्लब के बैनर तले अयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अनिल कुमार नैथानी ने छात्र छात्राओं को एड्स जैसी घातक बीमारी के प्रति सजग रहने की अपील की।

डाॅ. नैथानी ने कहा कि हमें न सिर्फ स्वयं जागरूक होना है बल्कि अपने आस पास के लोगों तथा समाज को भी इस बीमारी से बचाव के उपाय सुझाने हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. संजय कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करने हुए कहा कि संयमित जीवन शैली ही हमें किसी भी बीमारी से बचाने में सक्षम।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए डाॅ. संजय कुमार ने छात्रों को विवेकानंद के विचारों पर चलने की सलाह दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य डाॅ. मनोज कुमार के अलावा डाॅ. पारूल मिश्रा, डाॅ. ज्योति शैली, अजय पुण्डीर के अलावा धीरज प्रताप सिंह, शालिनी कैंतुरा, अमित कैंतुरा, उपासना सेमवाल, सुमित, शैली, आशीष पंवार, विनय कंसवाल, सलोनी बिष्ट, दीपक ड्योढ़ी, शिवानी चमोली आदि छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

शेयर करें !
posted on : January 12, 2021 12:26 pm
error: Content is protected !!