डिग्री काॅलेज के स्टूडेंट्स ने गंणतंत्र दिवस पर दिया स्वच्छता और सड़क सुरक्षा का संदेश

नरेंद्रनगर: धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छता और सड़क सुरक्षा अभियान चलाया। इस अवसर पर सुबह झंडा रोहण के साथ ही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार नैथानी ने अपने उद्धबोधन भाषण में समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्रों को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश की प्रगति में साथ देने का आह्वान किया।

इससे पूर्व डॉ. नैथानी ने उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. कुम कुम रौतेला के उद्बोधन भाषण को पढ़कर महाविद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई कार्यक्रम किया। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने नरेंद्रनगर में सड़क सुरक्षा रैली आयोजित की। डॉ. संजय कुमार ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए समाज को भी जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

छात्रों ने हाथों में पोस्टर लेकर पूरे नगर क्षेत्र में नारे लगाकर आम जन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया। रैली के दौरान पुलिस अधिकारी गण एवं अन्य स्टाफर ने शामिल होकर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त महाविद्यालय के डॉ. विक्रम सिंह बर्तवाल, डॉ. सोनी तिलारा, डॉ. मनोज सुन्द्रियाल, डॉ. चेतन भट्ट, मुनींद्र कुमार, अजय पुंडीर, मुकेश रावत, महेश कुमार के अलावा, आस्था भट्ट, सृष्टि रौतेला, शीतल, आकांशा, अनुभव, तनु नेगी, विनय, राहुल, दिनेश गुसाईं, अमित, दीपांशु आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

शेयर करें !
posted on : January 27, 2021 8:25 am
error: Content is protected !!