उत्तराखंड : बड़ी कार्रवाई, गोवा में घूम रहा था नकल माफिया का गुर्गा, वहीं से उठा लाई STF

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्त चयन सेवा आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में STF  ने एक और नकल माफिया को गिरफ्तार किया है। इस मामले में STF  ने गोवा में जाकर एक्शन लिया है। अब तक पेपर लीक कांड में 30 नकल माफिया गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के नकल माफिया का गुर्गा है और गोवा में घूम रहा था। स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में STF  ने माफिया और सौदागर के बीच की एक और कड़ी को जोड़ने में सफलता हासिल की है।

पूर्व में गिरफ्तार नकल माफिया से पूछताछ और साक्ष्यों पर STF की एक टीम को संदिग्ध की जानकारी के लिए गोवा भेजा गया था। जहां पर अभियुक्त फिरोज हैदर को नॉर्थ गोवा में पणजी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली ह

फिरोज हैदर लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था, जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य के साथ हल्द्वानी आया और शशिकांत को उपलब्ध कराया था। गहन पूछताछ और साक्ष्यो से अभियुक्त का धामपुर जाना और वहा के नकल माफिया केंद्रपाल से संपर्क में होने की भी पुष्टि हुई है।

अभियुक्त का नाम/पता
फिरोज हैदर पुत्र सैयद मोहम्मद रिजवी निवासी प्लॉट नंबर 2 श्याम विहार कॉलोनी सीतापुर रोड लखनऊ.

शेयर करें !
posted on : August 31, 2022 10:58 am
error: Content is protected !!