उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला : अपने वाहनों से राज्य में लौट सकेंगे फंसे हुए लोग

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने कैबिनेट बैठक में एक और बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने तय किया है कि जो लोग राज्य के बाहर फंसे हुए हैं। वह अपने वाहनों से उत्तराखंड आ सकते हैं । साथ ही लंबी दूरी से आने वाले लोगों के लिए ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पास किया गया।

लॉकडाउन के बाद से ही प्रदेश के युवा, कामगार और अन्य लोग देश भर में फंसे हुए हैं, जो पिछले कई दिनों से वापस उत्तराखंड आने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, लाकडाउन शर्तों के कारण लोग वापस नहीं लौट पा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए उत्तराखंड कैबिनेट का डिसीजन बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है।

अपने वाहनों से आने की अनुमति मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को उत्तराखंड आने में सहूलियत होगी। हालांकि इससे राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाएगा। इससे सरकार की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। बाहर से आने वाले लोगों को वारंटीन करने के साथ ही राज्य की सीमा में पहुंचने से पहले सैनिटाइज कराने के लिए व्यवस्थाएं जुटाने होंगे।

शेयर करें !
posted on : May 7, 2020 3:22 pm
error: Content is protected !!