उत्तराखंड के लिए फिर बुरी खबर, एक और जवान शहीद, दो दिन में तीन शहादत

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के लिए एक और बुरी खबर है। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में देवभूमि का एक और लाल मातृभूमि पर कुर्बान हो गया। शहीद का नाम दिनेश है जो अल्मोड़ा के भनोली के मिरगांव का रहने वाले हैं। शहीद जवान दिनेश 25 साल के थे। एक के बाद एक कर उत्तराखंड के 3 जवान दो दिन में शहीद हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर हंदवाड़ा में आज आतंकियों के खिलाफ अभियान में कर्नल और मेजर समेत भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। कश्मीर घाटी के हंदवाड़ा में चल रही इस मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान ने भी आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया। जिसमे उत्तराखंड अल्मोड़ा के रहने दिनेश भी शामिल है। उत्तराखंड के एक और बेटे ने देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि सेना ने बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने के लिए अभियान चलाया। शहीद हुए सैन्य अफसर सुरक्षाकर्मियों की टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

शेयर करें !
posted on : May 3, 2020 8:33 am
error: Content is protected !!