उत्तराखंड: शिक्षिका का गजब कारनाम, दिहाड़ी पर स्कूल में पढ़ा रही थी लड़की, सस्पेंड

पौड़ी : मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने दिहाड़ी पर युवती को स्कूल में रखकर खुद गायब रहेने वाली शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है। यह मामला  पौड़ी जिले लके प्राथमिक विद्यालय  बग्वाड़ी, विकास खण्ड थलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल का है। शिक्षिका के विरुद्ध प्रथम दृष्टया विद्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना पाया गया।

इसके अलावा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन कार्य पर स्वयं प्रयास न करते हुए एक अन्य लड़की को, जिसका नाम कु. मधु रावत है को  स्वयं के खर्च रुपये 2500 मासिक पारिश्रमिक का भुगतान पर विद्यालय में रखे जाने की पुष्टि ही है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शिक्षका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इस खुलासे के बाद जहां शिक्षक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

दरअसल, शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालयों में औचक निरीक्षण करने कई सालों में एक बार जाते हैं, जिसका फायदा कुछ शिक्षक उठाते हैं और इस तरह के कारनामों को अंजाम देते हैं।

शेयर करें !
posted on : September 21, 2022 2:21 pm
error: Content is protected !!