उत्तराखंड: अगले 24 घंटों में इन जिलों में हो सकती बारिश और बर्फबारी, बढ़िएगी ठिठुरन

देहरादून: राज्य के पर्वतीय के साथ ही मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है। अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश संग बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में 24 घंटे में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं।

पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का असर ऊंचाई वाले इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा।

शनिवार को बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम परिसर में करीब आधा घंटे तक बर्फबारी हुई लेकिन कुछ ही देर में बर्फ पिघल गई थी।

धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फ जमी है। हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आ गई है।

शेयर करें !
posted on : November 6, 2022 6:31 am
error: Content is protected !!