UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड में 02 दिन बाद इन पदों पर बंपर भर्ती, आयोग की तैयारियां पूरी

UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जल्द 500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसको लेकर आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। जिसकी पूरी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

UKPSC Junior Assistant Recruitment: मंगलवार को निकलेगी 519 पदों पर भर्ती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) मंगलवार को विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 519 पदों पर विज्ञप्ति जारी करेगा। आयोग (UKPSC) के सचिव जीएस रावत ने बताया कि, भर्ती विज्ञापन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है और मंगलवार की शाम तक या बुधवार की सुबह तक इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट ukpsc.gov.in या psc.uk.gov.in पर अपलोड की जाएगी।

Uttarakhand job vacancy: भर्ती अधियाचन की खामियां की गई दूर

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बीते दिनों कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) सहित अन्य भर्तियों के अधियाचन अधूरे होने के चलते सुधार के लिए लौटा दिए थे। इनमें आरक्षण की स्थिति, रिक्त पदों का आंकड़ा या सेवा नियमावली आदि संबंधी खामियां थी, जो अब दूर कर ली गई हैं। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट होती है। आयु के भर्ती कैलेंडर के अनुसार यह भर्ती इस साल की अंतिम भर्ती है। इसके बाद यूकेपीएससी अगले साल यानी जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में 463 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी करेगा। इनमें कृषि, पशुपालन और उद्यान विभाग के अंतर्गत चारा सहायक, खाद्य प्रसंस्करण शाखा, शाखा वर्ग – 2, सहायक कृषि अधिकारी वर्ग – 3, आदि के पद शामिल हैं।

UKSSSC से UKPSC को ट्रांसफर की गई 05 भर्तियों के विज्ञापन हो चुके जारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्तियों में धांधली मामले सामने आने के बाद कई भर्तियां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को ट्रांसफर कर दी गई थी। इनमें से पुलिस कांस्टेबल, पटवारी और लेखपाल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार और बंदी रक्षक भर्ती के पदों पर विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं।

UKPSC exam calendar 2022 – 2023 :

शेयर करें !
posted on : November 27, 2022 6:08 am
error: Content is protected !!