उत्तरकाशी: फिर आए भूकंप के झटके, यहां था केंद्र

उत्तरकाशी: जिले में भूकंप के झटके लगातार आते रहते हैं। आज एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती डोली। इस भूकंप का केंद्र भटवाड़ी तहसील के नाल्ड गांव के जंगलों में था। इसके झटके उत्तरों, मनेरी, गणेशपुर हिन्ना क्षेत्रान्तर्गत भूकम्प झटके महसूस किये गये। बहुत हल्का होने के कारण इसके झटके तहसील डुण्डा, चिन्यालीसौड, बडकोट, पुरोला और में तहसूस नहीं किए गए।

भूकम्प की सूचना प्राप्त होने के बाद जिले के सीाी तहसीलदारों, पुलिस के माध्यम से सूचना मांगी गई। वहीं, भूकंप के केंद्र वाले गांव ग्राम नाल्ड, जनसपुर, हिन्ना, गणेशपुर, उत्तरों, गोरसाली, भटवाडी, मनेरी, सैंज में भी भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं

शेयर करें !
posted on : October 2, 2022 12:40 pm
<
error: Content is protected !!