उत्तराखंड: पूर्व सैनिकों की समस्याओं का होगा समाधान, इस दिन मेरठ से दून पहुंचेगी टीम

देहरादून: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल जीएस चन्द (रि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सशस्त्र सेनाओं के समस्त पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं/आश्रितों को सूचित किया जाता है कि रक्षा लेखा नियंत्रक (पेंशन), मेरठ की स्पर्श टीम के द्वारा 29 मई 2023 से 30 मई 2023 को प्रेक्षागृह (आडिटोरियम) बीरपुर, गढ़ी कैंट देहरादून में स्पर्श पेंशन जागरूकता अभियान एवं आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उक्त क्रम में पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं/आश्रितों से निवेदन है कि, स्पर्श पेंशन संबंधी समस्याओं/विसंगतियों के निस्तारण हेतु निर्धारित तिथि एवं नियत स्थान पर सैन्य दस्तावेजो (डिस्चार्ज बुक, पीपीओ,पूर्व सैनिक/सैनिक विधवा पहचान पत्र), आधार कार्ड, बैक पास बुक, मोबाईल फोन, ई-मेल आईडी के साथ प्रतिभाग करें।

एक पद पर भर्ती 

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल जीएस चन्द (रि.) ने अवगत कराया है कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय, देहरादून द्वारा भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर हेतु अस्थाई (11 माह अंशकालीय रूप से) तौर पर लिपकीय कार्य हेतु 1 लिपिक-कम-टाइपिस्ट की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

रिक्तियों की कुल संख्या 1 है, जिसमें अनिवार्य आर्हता-सेना के तीनों अंगों (आर्मी, नेवी एवं एयरफोर्स) से अवकाश प्राप्त जे.सी.ओ रैंक तक के या उनके समकक्ष पद धारक जो सेना से लिपिक पद से अवकाश प्राप्त हो, पंजीकरण- आवेदक का पंजीकरण उत्तराखण्ड के किसी भी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में विज्ञप्ति प्रकाशित होने से पहले पंजीकृत होना अनिवार्य है, आयु- आवेदक की आयु 01 मई 2023 को 45 वर्ष से अधिक न हो, मूलनिवासी- आवेदक को उत्तराखण्ड का मूल निवासी होना आवश्यक है, नियुक्ति का प्रकार- अस्थाई 11 माह अंशकालीय, चरित्र सैन्य सेवा में- आवेदक का चरित्र अनुकरणीय या बहुत अच्छा होना अनिवार्य है, शारीरिक स्वस्थता सैन्य सेवा में- आवेदक चिकित्सीय तौर पर स्वस्थ एवं तक ही मान्य, दक्षता-आवेदक को कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंगेंजी टाईंपिंग, एम.एस आफिस, पावर प्वांइट एवं एक्सल का ज्ञान होना आवश्यक है।

आवेदक पत्र निर्धारित प्रारूप पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय देहरादून में 25 मई 2023 सांय 3 बजे तक पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत दस्ती के माध्यम से जमा करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून में सम्पर्क किया जा सकता है।

शेयर करें !
posted on : May 17, 2023 5:09 pm
error: Content is protected !!