उत्तराखंड: हेली टिकट के नाम पर कर रहे थे ठगी, बिहार से उठा लाई STF

देहरादून: चारधाम यात्रा में हेली सेवा के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है। ऐसे कुछ मामले सामने आए थे। मामले की जांच STF को दी गई थी। जांच के दौरान पता चला कि चारधाम हेली टिकट बुकिंग के नाम पर बिहार से धोखाधड़ी बिहार से की जा रही है, जिस पर एसटीएफ की एक टीम बिहार रवाना की गई।

STF ने बिहार के नवादा से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। STF ने थाना वारिसलीगंज के दूरस्थ गांव धनबीगहा में रेड करके दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

ठगों से 1.25 लाख नगद, एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, तीन पास बुक, तीन चौक बुक, एक इंटरनेट राउटर, सात ATM कार्ड्स, तीन फर्जी वोटर कार्ड, एक क्यूआरकोड और एक माइक्रो ATM बरामद किया गया है।

शेयर करें !
posted on : May 21, 2022 11:03 am
error: Content is protected !!