कई राज्यों में ED की छापेमारी, 30 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च जारी, ये है मामला

नई दिल्ली : नई आबकारी नीति को लेकर उपजा विवाद थमता नहीं नजर आ रहा है। ताजा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी की ओर से यह छापेमारी अभियान दिल्ली-NCR और अन्य राज्यों में 30 ज्यादा ठिकानों पर चलाया जा रहा है। इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कई शहर शामिल

उत्तराखंड : UOU की परीक्षाएं रद्द, ये है बड़ा कारण

दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति के जरिये शराब खरीदने का अनुभव पूरी तरह से बदल देना चाहती थी। नई आबकारी नीति में होटलों के बार, क्लब्स और रेस्टोरेंट्स को रात 3 बजे तक खोले रखने की छूट दी गई थी।

इसमें शराब परोसने के लिए छत समेत अन्य स्थानों की अनुमति थी। बता दें कि इससे पहले तक खुले में शराब परोसने पर पाबंदी थी। इसके अलावा बार में किसी भी तरह के मनोरंजन का इंतजाम किया जा सकता है।

शेयर करें !
posted on : September 6, 2022 10:56 am
error: Content is protected !!