posted on : जून 16, 2022 10:45 am
शेयर करें !

उत्तराखंड: आज होगी कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

देहरादून: आज 12 बजे राज्य कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। जहां राज्य विधानसभा के सत्र पर चर्चा होगी। वहीं, इस बैठक में नकल रोधी कानून को विधानसभा के पटल पर लाने का फैसला भी हो सकती है।

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में सरकार स्थानीय महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण को लेकर अध्यादेश (विधेयक) ला सकती है। कैबिनेट बैठक में राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिक्ष आरक्षण का संशोधित विधेयक या फिर नोटिफिकेश की मंजूरी मिल सकती है।

साथ ही इस बैठक में अनुपूरक बजट, विधानसभा सत्र की तिथियों को मंजूरी, क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन, नर्सिंग भर्ती नियमावली वरिष्ठता के आधार पर करने आदि विभागों के प्रस्तावों पर बैठक में मुहर लग सकती है।

error: Content is protected !!