उत्तराखंड: CM धामी का बड़ा एक्शन, नकल माफिया पर सबसे बड़ी कार्रवाई, लगाया गैंगस्टर

देहरादून: UKSSSC पेपर लीक मामले में धर्म सरकार ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। सरकार के निर्देश पर STF ने 21 नकल माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया है। गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद माफिया की संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई भी तेजी से आगे बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस आन करप्शन की नीति और माफियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश पर DGP अशोक कुमार ने एसटीएफ को नकल माफियों पर नकेल कसने और संगठित होकर अपराधियों, जो अवैध संपत्ति अर्जित की जा रही थी, उस पर एक्शन लेने के लिए आदेशित किया गया था।

इन निर्देशों के क्रम में STF उत्तराखंड की रिपोर्ट पर आज थाना रायपुर पर 21 अभियुक्त पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से अभियुक्तगणों की अवैध चल अचल संपत्ति को जब्त करने की विधिवत कार्यवाही शीघ्र शुरू हो पाएगी।

शेयर करें !
posted on : September 3, 2022 9:25 pm
<
error: Content is protected !!