उत्तराखंड ब्रेकिंग: मंत्री का बड़ा एक्शन, इस अधिकारी को कर दिया सस्पेंड

रुद्रपुर: मनमानी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ धामी सरकार सख्त एक्शन ले रही है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आईटीआई के एक क्लास वन अधिकारी  रैंक के प्रिंसीपल पीके धारीवाल को सस्पेंड कर दिया गया है।

क्लास वन अफसर पीके धारीवाल को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि धारीवाल मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के नाम लेकर विभाग को गुमराह कर रहे थे। 3 महीने ज्वाइन नहीं करने पर भी अपने ही हस्ताक्षर से उन्होंने 3 महीने की सैलरी निकाल ली थी।

हरिद्वार आईटीआई में नहीं ज्वाइन करने और सीएम और मंत्री को गुमराह करने पर सरकार की ओर से यह बड़ी कार्रवाई की गई है। कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उनको निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वो उनको भी गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। लगातार कहने के बाद भी ज्वाइन नहीं कर रहे थे, जिसके चलते अधिकारी को अब सस्पेंड कर दिया गया है।

शेयर करें !
posted on : August 24, 2022 11:45 am
error: Content is protected !!