उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान, हरदा के ट्वीट के बाद उनके सलाहकार का हमला, निशाने पर देवेंद्र यादव…VIDEO

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। पूर्व CM हरीश के ट्वीट के उनके सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने प्रदेश प्रभारी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत सबकी चाहत हैं। पूरा उत्तराखंड जानता है कि हरीश रावत की लोकप्रियता सबसे अधिक है। ऐसे में कुछ ताकतें हैं, जो नहीं चाहती कि हरीश रावत को आगे किया जाए।

सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हरीश रावत का कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश प्रभारी का काम राज्य में पार्टी के भीतर पंचायत प्रमुख की तरह संतुलन बनाना होता है।

लेकिन, अगर कहीं यह लगता है कि प्रभारी कुछ ऐसा कर रहा है, जिससे पार्टी की सत्ता में वापसी में रोड़ा पड़ रहा है, तो हाईकमान को इसका संज्ञान लेना चाहिए। सुरेंद्र अग्रवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि हम इसका बहुत जल्द खुलासा करेंगे कि कौन कांग्रेस की वापसी में वाधा बन रहा है।

शेयर करें !
posted on : December 22, 2021 4:42 pm
error: Content is protected !!