उत्तराखंड: बंद हुई VIP के नाम पर BKTC की मनमानी, अब सभी भक्त करेंगे बाबा केदार गर्भगृह के दर्शन

केदारनाथ: केदारनाथ धाम में BKTC की मनमानी चल रही थी। बीकेटीसी भगवान भोलेनाथ के VIP दर्शनों के नाम पर श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर रही थी। कई श्रद्धालु बिना दर्शन के ही लौट रहे थे, जिसका तीर्थ पुरोहितों ने जमकर विरोध किया। विरोध के बाद आज से अब सभी भक्त गर्भगृह के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए किसी को भी अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़ेगा।

गर्भगृह से दर्शन कराने की मांग को लेकर केदार सभा ने केदारनाथ में नारेबाजी के साथ चार घंटे तक प्रदर्शन किया था। केदारसभा का कहना था कि श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति धाम में अपनी मनमानी चला रही है। हेलिकॉप्टर से धाम आने वाले खास लोगों को वरीयता दी जा रही है। जबकि आम श्रद्धालुओं को सभामंडप से दर्शन कराए जा रहे हैं, जो उचित नहीं है।

चेतावनी दी थी कि अगर गर्भगृह से दर्शन व्यवस्था शुरू नहीं कि गई तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। केदारपुरी बंद करने का ऐलान भी किया था। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी और तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की मांग को लेकर नारेबाजी की।

केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि बाबा केदार के दर्शनों को धाम पहुंच रहे शिव भक्तों को बीकेटीसी गर्भगृह से दर्शन नहीं करा रही है। जबकि केदारनाथ में गर्भगृह से ही दर्शन का महत्व है। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति अपने चहेतों और हेलिकॉप्टर से पहुंच रहे यात्रियों को पर्ची से दर्शन करवा रही है।

केदार सभा ने कहा कि मंदिर समिति की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पर्ची के सहारे खास को दर्शन बंद करने और गर्भगृह से आम श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की मांग की थी, जिसका असर आज से नजर आना शुरू हो गया है। बीकेटीसी ने अपना फैसला वापस ले लिया है। अब सभी श्रद्धालुओं को गर्भगृह के दर्शन कराए जा रहे हैं।

शेयर करें !
posted on : May 21, 2024 2:51 pm