उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग: गहरी खाई में गिरी कार, रेस्क्यू में जुटी पुलिस और SDRF

रुद्रप्रयाग: सुबह करीब साढ़े नो बजे के आसपास एक बलेनो कार जो कर्णप्रयाग से देहरादून की ओर जा रही थी, पुलिस लाइन रतूड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर नीचे नदी की ओर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

सूचना पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस (कोतवाली रुद्रप्रयाग, चैकी घोलतीर) एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ, जल पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया। अब तक रेस्क्यू टीम 4 लोगों को बाहर निकालकर अस्पतलों में भर्ती कर चुकी है। अन्य लोगों की तलाश जारी है।

1-नेहा (उम्र लगभग 12 वर्ष)
2-वन्दना उम्र (लगभग 11 वर्ष)
3-एक बच्चा (लगभग 4 वर्ष)
4-राधा (उम्र लगभग 35 वर्ष) निवासी प्रेम नगर।

इन सभी को रेस्क्यू कर पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग की गाड़ियों से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में उपचार हेतु भिजवाया गया है। अन्य सदस्यों की खोजबीन की जा रही है, मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी रेस्क्यूय पर नजर अनाए हुआ हैं।

शेयर करें !
posted on : July 5, 2021 11:02 am
error: Content is protected !!