उत्तराखंड ब्रेकिंग : अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष का इस्तीफा, ये था पूरा मामला

रुद्रप्रयाग : महाराष्ट्र का सियासी पारा तो सभी ने देखा। लेकिन, पंचायतों की सबसे बड़ी पंचायत जिला पंचायत में भी ऐसा ही कुछ घमासान चल रहा था। रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 18 में से 14 सदस्यों ने बगावत कर दी थी।

उन्होंने सदस्यों को मनाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और आखिरकार जिला पंचायत अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। जबकि फ्लोर के लिए आज की तारीख यानी 2 जुलाई तय की गई थी।

रुद्रप्रयाग की जिला पंचायत अमरदेई शाह ने एक दिन पहले एक जुलाई की शाम को ही इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार देर शाम को जिलाधिकारी को अपना इस्तीफा सौंपा।

जिला पंचायत के 18 में से 14 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। आज शनिवार को सुबह 11 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग होनी थी।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अध्यक्ष के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में शासन से दिशा-निर्देश लिए जा रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

शेयर करें !
posted on : July 2, 2022 8:48 am
error: Content is protected !!