उत्तराखंड: युवाओं को किसने ठगा, 300 लड़कों को लाखों का चूना

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में सैकड़ों युवाओं से रोजगार दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। जिला मुख्यालय में युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार देने के नाम पर करीब 300 युवाओं से लाखों की धनराशि वसूलने के साथ-साथ कुछ लोगों से फ्रेंचाइजी के नाम पर मोटी रकम जमा करवाने का आरोप भी कंपनी संचालकों पर लगे है।

इस बावत पीड़ित युवाओं ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस लाईन निवासी विकल्प चंद की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि, बीते वर्ष दो युवाओं ने एक एजुकेशन कंपनी खोली।

कंपनी में इंवेस्ट के लिए गलत दस्तावेज दिखाकर उनसे पांच लाख रूपये लिए गए। जिले के करीब 300 युवाओं से करीब सात लाख रूपये जमा कराए गए। लिंक रोड में कार्यालय खोला गया।

युवाओं को भरोसा दिया गया था कि, उन्हें कौशल विकास के लिए विभिन्न प्रशिक्षण के साथ ही साथ रोजगार परक शिक्षा दी जाएगी और रोजगार दिया जाएगा। शुरूआत में कहा गया कि एक बड़ी कंपनी के साथ टाईअप किया जा रहा है। इसके बाद प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

लंबे इंतजार के बाद भी प्रशिक्षण शुरू नहीं हुए तो युवाओं ने कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। इस विरोध को देखते हुए मकान मालिक ने कंपनी के कार्यालय में ताला लगा दिया। इसके बाद से ही संचालकों का कुछ अता-पता नहीं है। युवाओं को पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

शेयर करें !
posted on : July 31, 2021 7:03 am
error: Content is protected !!