उत्तराखंड: मां-बाप ने 90 हजार में बेच दी 2 नाबालिग बेटियां, शादी कराने की थी तैयारी

पिथौरागढ़: कहते हैं कि मां की ममता का मोल नहीं चुकाया जा सकता। मां अपने बच्चों के लिए किसी हद तक जा सकती है। अपने बच्चों की भलाई के लिए दुनिया की किसी भी तूफान से टकरा सकती है। लेकिन, पिथौरागढ़ में मां की ममता को कलंकित करने का मामला सामने आया है। मां ने सौतेले पिता के साथ मिलकर अपनी दो नाबालिग बेटियों को 90 हजार रुपये में राजस्थान के युवक के हाथों बेच डाला।

गनीमत रही कि किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान माता-पिता समेत 6 लोगों को ऐंचोली के पास गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की गई तो पता चला कि राजस्थान के अलवर जिले के अहीर बस्ती निवासी राहुल और भरतपुर जिले के लटवई निवासी तुलसी दोस्त हैं। तुलसी के भाई की शादी पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट तहसील में हुई है। राहुल ने तुलसी से अपनी शादी के लिए भी लड़की तलाशने के लिए कहा था।

तुलसी ने पिथौरागढ़ निवासी अपनी पहचान के चंद्रप्रकाश से संपर्क किया तो उसने मुख्यालय के पास के ही एक गांव की दो नाबालिग बहनों की जानकारी दी। इसके बाद लड़कियों के माता-पिता के पास जाकर 90 हजार रुपये में सौदा भी तय कर दिया। गुरुवार को राहुल और तुलसी राजस्थान से बनबसा पहुंचे। वहां से गाड़ी किराये पर ली और गांव पहुंच गए।

मामला शुक्रवार का है। ये लोग दोनों नाबालिग बहनों को लेकर राजस्थान के लिए रवाना हुए थे, लेकिन ऐंचोली पुलिस चौकी पर पकड़ लिए गए। मामले में राहुल, तुलसी, चंद्रप्रकाश, वाहन चालक सहित माता-पिता के खिलाफ मानव तस्करी का मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को लेकर एक बार फिर यह साबित हो गया है कि पहाड़ से बेटियों की तस्करी के मामले अभी रुके नहीं हैं।

शेयर करें !
posted on : July 17, 2021 3:55 pm
<
error: Content is protected !!