हिन्दी दिवस पर योग संदेश पत्रिका का विमोचन

पौड़ी : हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा संकाय स्वामी रामतीर्थ परिसर के की ओर से कार्यक्रम अयोजिय किया गया। परिसर के निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने शिक्षा संकाय बादशाहीथौल की वार्षिक योग सन्देश पत्रिका का भी डिजिटल माध्यम से विमोचन किया।

गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर श्रीनगर से शिक्षा संकाय विभागाध्यक्ष श्रीनगर प्रो.रमा मैखुरी ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की और शिक्षा संकाय बादशाहीथौल के द्वारा योग सन्देश पत्रिका के डिजिटल माध्यम से विमोचन के लिये बधाई दी।

इस कार्यक्रम में पूर्व निदेशक प्रो.आरसी रमोला एस आरटी परिसर ने सभी को शुभकामनाएं दी और साथ ही हिंदी की महत्ता पर भी अपना उद्बोधन दिया और शिक्षा संकाय के द्वारा पहली बार योग सन्देश पत्रिका का विमोचन के लिये शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रो.सीमा धवन, प्रो.गीता खंडूरी, प्रो .अनिल नौटियाल क्रीड़ा विभागाध्यक्ष प्रो. गोदियाल शिक्षा संकाय एसआरटी विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार यादव, प्रो. सुनीता गोदियाल, डॉ .अपर्णा सिंह, डॉ. रमेश राणा, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. आसू रोलेट, डॉ.पवन कुमार, डॉ. कौशल किशोर बिजल्वाण, डॉ.दीवान सिंह राणा व समस्त शोधकर्ता व बीएड के प्रशिक्षु मौजूद रहे।

प्रो.गोदियाल ने शिक्षा संकाय को वार्षिक योग सन्देश पत्रिका के लिये शुभकामनाएं दी और कहा कि भविष्य के लिये भी समय समय ऐसी गतिविधियों को बढ़ाने के लिये प्रोत्साहन दिया। शिक्षा संकाय विभागाध्यक्ष प्रो.सुनीता गोदियाल ने सभी को धन्यवाद दिया कि समय समय सभी गुरुजनों के द्वारा छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते रहते हैं।

 प्रो.गोदियाल ने सभी बीएड के प्राशिक्षुओं को इस नई पहल के बधाई दी और कहा कि आगे भी इसी प्रकार की गतिविधियों को समय समय करे सभी को प्रो .सुनीता गोदियाल के द्वारा प्रोत्साहन दिया और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा।

शेयर करें !
posted on : September 14, 2021 8:53 pm
error: Content is protected !!