उत्तराखंड : ठगों ने खाते से उड़ा लिया था एक लाख, साइबर सेल ने दिलाए वापस

कोटद्वार : साइबर सेल टीम ने एक बार फिर शानदार काम कर दिखाया है। खाते से पैसे ठगने के मामले में साइबर सेल टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने व्यक्ति के खाते से उड़ाए गए ₹100000 को वापस करा दिया है।

साइबर सेल को श्रीनगर में रह रहे रुद्रप्रयाग निवासी राम सिंह ने शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके भारतीय स्टेट बैंक के खाते से 1,00000/- रुपये की धनराशि निकाल ली गयी है। उक्त सूचना पर साईबर सेल, कोटद्वार, तत्काल कार्रवाई कर 100000/-की शतप्रतिशत धनराशि वापस करवाई।

साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें। किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।

अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। साथ ही बेवजह किसी QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।

यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल 155260 पर कॉल करें या नजदीकी थाने या फिर साईबर सेल पौड़ी के मोबाइल नंबर- 8791844177, 8445154040 पर सूचना दें।

साईबर पुलिस टीम

  1. निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी).

  2. उनि रफत अली.

3.नापु कैलाश शाह.

  1. 284 सपु अरविन्द राय.
शेयर करें !
posted on : August 1, 2021 9:21 pm
<
error: Content is protected !!