उत्तराखंड: PM मोदी ने कहा: कांग्रेस ने पहले अपमानित किया, अब उन्हीं के नाम पर मांग रही वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर स्थित एनआईटी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत गढ़वाली में की और लोगों का हाल-चाल पूछा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देवभूमि की माटी को माथे लगाने का मन था।

बाबा केदार ने मुझे पुकारा और मैं यहां सीधे चला आया। उन्होंने कहा कि वीरांगना तीलू रौतेली, पंथ्या दादा, माधो सिंह भंडारी जैसे वीरों की भूमि को मैं प्रणाम करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र उत्तराखंड का विकास करेगा।

ये संकल्प पत्र, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मनोरथ सच्चा हो तो बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ जी सच्ची इच्छा को पूरा कर ही देते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है। दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावचत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी स्मृतियां मुझे भावुक कर रही हैं।

उन्होंने देश को दिखाया कि उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है, बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते। सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है। सेना पर ही सवाल उठाते रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी जनरल बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा कहकर अपमानित कर रही थी। आज अपने प्रचार में उन्हीं के कट आउट लगाकर वोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन का मसला हल किया। देहरादून में उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान में ‘सैन्य धाम’ बना रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब अलग उत्तराखंड राज्य बना था, अटल बिहारी वाजपेयी ने आपके सपनों को साकार करने के लिए बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब इनको कभी ‘चारधाम’ की याद नहीं आई। जिन्हें यहां आस्था ही नहीं, उन्हें भी अब चारधाम की याद क्यों आ रही है? कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।

शेयर करें !
posted on : February 10, 2022 3:25 pm
error: Content is protected !!