उत्तराखंड: महाराज का राज, मिट्टी से पाटे जा रहे सड़क के गड्ढे

सतपुली: पिछले दिनों भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में सड़कों को बुरा हाल हो गया था। पौड़ी जिले में भी वैसे ही नजारे देखने को मिल रहे हैं। सीएम धामी और लोक निर्माण विभाग के मंत्री चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज ने भी अधिकारियों को सड़कों को गड्डा मुक्त करने के लिए निर्देश दिए हैं। अधिकारी और कर्मचारी निर्देशों को पालन तो कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से पालन किया जा रहा है। उससे लोगों को राहत कम, परेशानी ज्यादा हो रही है।

एनएच-534 कोटद्वार से पौड़ी जा रहा है। इस पर गड्ढे ही गड्ढे बने हुए हैं। इनको भरने काम किया जा रहा है, लेकिन गड्ढों को तारकोल या कंकरीट से भरने के बाजय मिट्टी और पत्थरों से भरा जा रहा है, लोगों खासकर पैदल चलने और दोपहिया वाहन चलाने वालों के लिए किसी खतरे से कम नहीं हैं। मिट्टी और पत्थरों को बेतरतीब ढंग से सड़क पर डाला जा रहा है।

इस मामले में कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल ने बताया कि बड़ा दुर्भाग्य है कि ये वही पौड़ी है, जिसने देश व प्रदेश को बड़े-बड़े अधिकारी मुख्यमंत्री और मंत्री दिए हैं। उस जिले की सड़कों के इतने बुरे हाल हैं। जिस जिले का लोक निर्माण विभाग का मंत्री हो। उस जिले की सड़कों की बदहाली शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि गड्ढों को भरने के लिए भी मानक तय किए गए हैं। तारकोल की सड़क के गड्ढे मिट्टी डालकर भरे जा रहे हैं। मिट्टी कितने दिन टिकेगी सभी जानते हैं। लोगों की राह आसान करने के बाजय और कठिन की जा रही है।

शेयर करें !
posted on : October 24, 2021 5:52 pm
error: Content is protected !!