उत्तराखंड: कवींद्र इष्टवाल ने आशा वर्कर्स को दिया समर्थन, सरकार पर खड़े किये गंभीर सवाल

पौड़ी: कांग्रेस प्रदेश सचिव युवा नेता कवींद्र इष्टवाल ने चौबट्टाखाल में आशा वर्कर्स के आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने भारी बारिश में भी धरने पर डटी आशा वर्कर्स का हौसला बढ़ाया। इष्टवाल ने सरकार के रवैये पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार दावे तो बड़े-बड़े करती है, लेकिन वो दावे हवाई होते हैं। आशाओं ने कोरोना काल में कोरोना योद्धा के रुप में काम किया। सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो या फिर नवजात बच्चों और गर्भीवती महिलाओं का ख्याल रखना। कठिन परिस्थितियों में काम करती हैं

बावजूद सरकार उनकी मांगों को अनुसना कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार 10 हजार की मदद करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक उनको कुछ भी नहीं मिला। वो लंबे समय से नियमितिकरण की मांग भी कर रही हैं, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। केवल घोषणाएं और हवाई दावे कर रही है। इसके अलावा सरकार के पास कोई काम नहीं हैं। कवींद्र इष्टवाल ने कहा कि कांग्रेस आशाओं के समर्थन में है और उनकी मांगों के लिए आवाज उठा रही है। जनता भाजपा को पहचान चुकी है और 2022 में सबक सिखाने के लिए तैयार है।

शेयर करें !
posted on : August 9, 2021 6:14 pm
error: Content is protected !!