उत्तराखंड: इस बीमारी से मचा हड़कंप, खतरनाक बुखार से 75 जानवरों की मौत

कोटद्वार: लोग अभी कोरोना से ठीक से बाहर नहीं निकल पाए हैं। कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। यह इंसानों के बजाय जानवरों के लिए खतरनाक हो रही है। खासकर सुअरों के लिए। कोटद्वार में इस घातक बीमारी से 75 पालतू सुअरों की मौत से हड़कंप मच गया। जांच में पता चला है कि इनको अफ्रीकन स्वाइन फीवर है।

जानकारी के अनुसार कोटद्वार के आमपड़ाव के पनियाली गदेरे में मृत मिले सुअरों को नगर निगम प्रशासन ने जेसीबी से गड्ढे खोदकर दबा दिया है। पशुपालन विभाग और नगर निगम ने स्वाइन फीवर से पीड़ित सुअरों को गड्ढे में दबाने की अपील सूअर पालकों से की। कहा कि खुले में फेंकने से यह बीमारी दूसरे पशुओं में भी फैल सकती है।

नगर निगम ने मुनादी कर सुअरों को अपने बाड़े में ही रखने के निर्देश दिए। आमपड़ाव, कौड़िया, झूलाबस्ती सहित भाबर के कई स्थानों पर लोगों ने सूअर पाले हुए हैं। पिछले चार-पांच दिनों में इस संक्रामक बीमारी से क्षेत्र में 75 सुअरों की मौत की बात सामने आ चुकी है। कुछ दिन पहले ऋषिकेश में भी कई सुअरों की मौत हो गई थी। इसे देखते हुए नगर निगम की टीम ने रेलवे रोड और आईडीपीएल क्षेत्र में मीट की दुकानें बंद कराई थी।

शेयर करें !
posted on : July 8, 2022 1:50 pm
error: Content is protected !!