उत्तराखंड : प्रशिक्षण से गायब मिले 14 अधिकारी, नोटिस जारी, कार्रवाई की चेतावनी

पौड़ी: विधानसभा निर्वाचन-2022 को सफल बनाने के लिए के लिए जिला मुख्यालय पौड़ी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन 705 पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम और मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे दिन के प्रशिक्षण में 14 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

सभी अनुपस्थित कार्मिकों को 16 और 17 जनवरी को होने वाले प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे अधिकारियों को गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले जिला अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के कंट्रोल रूम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने निरीक्षण कर नोडल अधिकारियों को सतर्कता से काम करने के निर्देश दिये। औचक निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया, जिसमें चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने कर्मचारियों को तत्काल कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

शेयर करें !
posted on : January 15, 2022 5:54 pm
error: Content is protected !!