उत्तराखंड: योगी के गांव में जश्न, घर में होगा आयोजन

पौड़ी: योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. योगी के सीएम बनने से उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है और शपथ समारोह को देखने के गांव में पूरी तैयारी है। परिवार के लोग भी इस मौके को लेकर काफी उत्साहित हैं।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आज शपथ लेंगे। इसको लेकर योगी के पैतृक गांव पंचूर में जश्न का माहौल है. वहां घर में उनकी मां और भाई रहते हैं. सभी योगी को लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।

पांच साल पहले योगी आदित्यनाथ की अपनी मां से मुलाकात हुई थी। उन्होंने बेटे के शपथ ग्रहण को लेकर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि बेटे से बात बहुत कम होती है। योग बोलते भी बहुत कम हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि उनको बेटा उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश की सेवा कर रहा है।

योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गांव में शपथ ग्रहण की खुशी में जश्न होने वाला है। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार काफी उत्साहित है। शाम के वक्त कीर्तन का आयोजन भी किया जाना है। मां भी बेटे के दूसरी बार सीएम बनने से बेहद खुश हैं।

शेयर करें !
posted on : March 25, 2022 2:00 pm
error: Content is protected !!