उत्तराखंड से बड़ी खबर: बाबा रामदेव की बढ़ सकती है मुश्किल, आखिर कहां गए पतंजलि योगपीठ के गुरू शंकरदेव

  • उविपा अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने की मांग, स्वामी शंकरदेव के गायब होने की हो CBI जांच.

कोटद्वार : बाबा रामदेव और IMA के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाबा रामदेव कई दावे और बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। खुद को योग गुरू कहने वाले बाबा रामदेव पर उत्तराखंड विकास पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने पतंजलि योगपीठ के गुरु शंकरदेव के गायब होने की CBI जांच की मांग की है। उत्तराखंड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा है कि हरिद्वार के दिव्य योग ट्रस्ट मंदिर के गुरु शंकर देव का रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो जाने और स्वामी योगा नंद की हत्या की उत्तराखंड पुलिस की बन्द की गई फाइल पुनः खोली जानी चाहिए।

क्योंकि यह हाईप्रोफाइल मामला है और गुरु शंकर देव की गायब होने की गुत्थी उत्तराखण्ड पुलिस न तो सुलझा सकी और न ही उसने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए किसी विशेषज्ञ टीम के हवाले इस केस को करने की संस्तुति की उल्टा ही फाइल बन्द कर दी। उविपा अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि क्योंकि संत, स्वामी लोग समाज की भलाई के लिए अपना परिवार त्याग देते हैं इसलिए समाज का यह कर्तव्य हो जाता है कि सन्तों के साथ कोई अन्याय न होने पाए इसके लिए समाज लगातार सजग रहे और संत समाज का ध्यान रखे।

उविपा अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस ने फाइल बन्द करने के सिवा इस विषय मे आजतक कुछ नहीं किया अगर स्वामी शंकर देव के गायब होने और योगा नंद की हत्या की जाँच एक साथ कि जाती तो केस कबका खुल गया होता। इसलिए वर्तमान समय में उचित यही होगा कि स्वामी शंकरदेव के गायब होने की और योगा नंद की हत्या की CBI जांच होनी चाहिए साथ ही साथ राजीव दीक्षितकी रहस्यमय मृत्यु के बाद लोगों के कहने के बावजूद उनके शव का पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया और किन लोगों के दबाव में राजीव दीक्षित के शव का पोस्ट मार्टम लोगों के कहने के बावजूद नहीं कराया गया इसकी भी सीबीआई जाँच होनी चाहिए। उम्मीद है कि सीबीआई जांच होने से गुरु शंकरदेव के गायब होने, स्वामी योगानंद की हत्या और राजीव दीक्षित की मृत्यु के रहस्य की गुत्थी सुलझ सकेगी।

शेयर करें !
posted on : June 2, 2021 1:39 pm
error: Content is protected !!