उत्तराखंड: ग्रामीणों ने रोक काफिला, महाराज ने दर्ज कराया मुकदमा, लोगों में आक्रोश

पौड़ी: चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा और आक्रोश है। ग्रामीणों ने सतपुली में पिछले दिनों संतूधार-किरखू मार्ग पर महाराज के काफिले को रोक दिया था, जिससे गुस्साए महाराज ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा जर्द कराने की बात कही थी। महाराज के पीआरओ राय सिंह नेगी ने तहरीर दी थी, जिसके बाद राजस्व पुलिस ने लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कराने से क्षेत्र में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विरोध करना उनका अधिकार है। इस तरह से विरोध करने वालों की आवाज दबाना ठीक नहीं है। लोगों का कहना है कि विद्यायक तानाशाही पर उतर आये हैं। लोकतंत्र की सबसे अहम शक्ति को निशाना बनाना निंदनीय है। इस जनविरोधी कृत्य का हर स्तर पर विरोध करना जरूरी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल के नेतृत्व में आज स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय जनता पर किये मुकदमें वापस लेने की मांग की है।

ग्रामीणों ने इष्टवाल के नेतृत्व में महाराज के खिलाफ चौबट्टाखाल डिग्री कॉलेज से तहसील तक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर लोग जनता को मिठाइयां भेंट करते हैं। जबकि चौबट्टाखाल के प्रतिनिधि अपनी जनता को मुकदमें भेंट कर रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज की ओर से दर्ज कराए गए फर्जी दर्ज मुकदमें वापस करने की मांग को लेकर आज चौबट्टाखाल तहसील से डीएम पौड़ी को एसडीएम चौबट्टाखाल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौक पर सुरेंद्र सिंह रावत (पूर्व प्रमुख पोखरा), अरुणोदय बिष्ट (अध्यक्ष पोखरा कांग्रेस कमेटी), लाल सिंह भंडारी जी, सुशील सुंदर लाल (युवा अध्यक्ष), अमरदीप सिंह, (यूथ कांग्रेस जिला सचिव), विमल सिंह कोहली (विस अध्यक्ष चौबटटाखाल सोमी) वीरेंद्र सिंह, अजय सिंह (क्षेत्र पंचायत सदस्य), भूपेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, कल्याण सिंह, यशपाल रावत, सैन सिंह, लक्ष्मण सिंह, विक्की मंमगाई, विनोद सिंह समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

शेयर करें !
posted on : November 2, 2021 3:59 pm
error: Content is protected !!